
किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी इन छोटे उपायों से-( These small steps will not take luck shining)
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका दुर्भाग्य उनका पीछा कभी नहीं छोड़ता। वे जब भी कोई अच्छा काम करने जाते हैं तो उसका उल्टा ही होता है यानि कुछ न कुछ गलत हो जाता है। ऐसे में वे अपनी किस्मत को ही इसका जिम्मेदार ठहराते हैं। यदि आप अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं तो नीचे लिखे उपाय करें-
उपाय
1- घर के मुख्य द्वार पर सफेद आंकड़े का पौधा लगाने से उस घर के सदस्यों पर कोई तांत्रिक अथवा ऊपरी बाधा असर नहीं करती। साथ ही उस घर में धन का अभाव नहीं रहता।
2 - रोज सुबह श्रीआदित्य ह्रदयस्त्रोत का पाठ करें। सूर्य यंत्र का निर्माण करके तीन माला रोज नीचे लिखे सूर्य मंत्र का जप करें। ऐसा करने से ह्रदय रोग में काफी लाभ होगा।
मंत्र- ऊँ घृणि: सूर्याय नम:
3- घर के बाहर कुंकुम से स्वस्तिक का चिह्न रोज बनाएं। यह बहुत ही सौभाग्यशाली चिह्न है।
4- यदि कोई रोग लंबे समय तक न जाए तो एक रूपए का चमकीला सिक्का रात को सिरहाने रखकर सो जाएं। सुबह उसे शमशान की सीमा पर जाकर चुपचाप फेंक आएं। रोग समाप्त हो जाएगा।
5- यदि गोमती चक्र को लाल सिंदूर के डिब्बी में घर में रखें तो घर में सुख-शांति बनी रहती है।
6- कभी-कभी बेडरूम की खिड़की से नकारात्मक वस्तुएं देती हैं जैसे- सूखा पेड़, फैक्ट्री की चिमनी से निकलता हुआ धुआं आदि। ऐसे दृश्यों से बचने के लिए खिड़कियों पर परदा डाल दें।
अधिक जानकारी के लिए 08860400804 या टिप्पणी पर संपर्क करें ..धन्यवाद
No comments:
Post a Comment